¡Sorpréndeme!

Fresh Snowfall In Lahaul Himachal Pradesh | पर्यटकों ने बर्फ के फाहों के बीच की मस्ती

2021-10-18 73 Dailymotion

Himachal Pradesh में ऑरेंज अलर्ट के बीच दूसरे दिन सोमवार को भी बारिश और Snowfall हो रहा है। Kullu और Lahaul घाटी में बारिश व Snowfall का दौर जारी है। इसके चलते मनाली-लेह मार्ग के साथ Kunjum Pass होकर गुजरने वाला मनाली-ग्रांफू-काजा राष्ट्रीय राजमार्ग-505 यातायात के लिए बंद हो गया है। 13050 फीट ऊंचे Rohtang Pass में 30 सेंटीमीटर, Koksar में पांच सेंटीमीटर, Kunjum Pass में 30 सेंटीमीटर तथा बारालाचा में 40 सेंमी ताजा बर्फबारी हुई है।